Placeholder canvas

UAE में आज जारी हुई कोरोना की ताजा रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए केस और कितने लोग हुए रिकवर

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोविड -19 मामलों की जानकारी दी है। बुधवार, 8 सितंबर को यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के 833 मामले दर्ज किए गए है। साथ ही इस वायरस से 1,127 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं इस वायरस से 3 मौ’तें हुईं है।

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि ये सभी नये मामले 282,015 अतिरिक्त परीक्षणों के माध्यम से सामने आए हैं। वहीं इन नए मामलों के बाद संयुक्त अरब अमीरात में 8 सितंबर तक कुल मामलों की संख्या 726,025 पहुंच चुकी है, जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 716,231 है और म’रने वालों की संख्या अब 2,053 हो गई है।

UAE में आज जारी हुई कोरोना की ताजा रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए केस और कितने लोग हुए रिकवर

मौजूदा समय में अगर पूरे यूएई में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या की बात किया जाए तो इस वक्त पूरे अमीरात में 7,741 कोरोना के कुल एक्टिव केस है।

आपको बता दें, कोरोना की स्थिती में लगातार सुधार देखने हुए यूएई अथारिटी ने भारत समेत कई देशों से अरब अमीरात की फ्लाइट फिर से शुरू कर दी है। फिलहाल इस वक्त सिर्फ उन लोगों को एंट्री दी जा रही है, जो यूएई वीजा धारक है, हालांकि इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में और सुधार होगा। भारत और यूएई के बीच एक बार फिर फ्लाइट सुचारू रूप से चलने लगेगी।