Placeholder canvas

पूरे अरब अमीरात में कोरोना के आज सामने आए 1,214 मामले, 3 की हुई मौ’त तो इतने मरीज हुए रिकवर

हर रोज की तरह आज भी UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट की घोषणा की है। जिसमें मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस के 1, 214 नए मामले सामने आए है। इन नए कोरोना केस के साथ अब देश में कुल कोरोना संख्या बढ कर 1, 75, 276 हो गई है।

पूरे अरब अमीरात में कोरोना के आज सामने आए 1,214 मामले, 3 की हुई मौ'त तो इतने मरीज हुए रिकवर

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 670 मरीजों की रिकवरी हुई है। इन नई रिकवरी के साथ देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 1, 58, 498 तक पहुंच गई है। वहीं मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से तीन नए मरीजों मौ’त हो गई है। इन 3 नई मौ’तों के साथ अब तक UAE में कोरोना से म’रने वाले की संख्या बढ़ कर 589 हो गई है।

इस घोषणा में मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के नए मामलो को पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच 83, 146 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही देश में किए गए टेस्टो की कुल संख्या लगभग 17.2 मिलियन हो गई है।

पूरे अरब अमीरात में कोरोना के आज सामने आए 1,214 मामले, 3 की हुई मौ'त तो इतने मरीज हुए रिकवर

बता दें कि UAE में पूरे 8 महीने बाद हुई मस्जिदों के अंदर 4 दिसंबर को शुक्रवार की नमाज पढ़ी गई। जुम्मा के नाम पहचाने जाने वाली शुक्रवार की नमाज को कोविद -19 के फैलाव की वजह से रोक दी गई थी। जुम्मे की नमाज से 30 मिनट पहले मस्जिदों को खोलने की अनुमति दी गई और नमाज के 30 मिनट बाद ही उसे बंद कर दिया गया है। इस बीच, Gitex टैक्नोलॉजी वीक 6 दिसंबर को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में खुलने वाला है, जो 10 दिसंबर तक चलेगा। बता दें कि UAE में कोरोना से बराबरी की जंग लड़ी जा रही है।