Placeholder canvas

पूरे अरब अमीरात में कोरोना वायरस के कुल मामले हुए 60 हजार के पार, इतने लोगों की हुई मौ’त

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कारण बहुत ही परेशान है, दुनिया भर के कई देश इन कोरोना वायरस के काफी बुरे कहर से गुजर रहे है, जिसमें ब्राज़ील और अमेरिका जैसे देश शामिल है। लेकिन वहीं कई देश ऐसे भी है जिन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते के मामले पर काफी हद तक कंट्रोल पा लिया है। दुनिया इन्हीं आदर्श देशों में एक UAE में शामिल है। हाल ही में UAE की हैल्थ मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस केस की रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया है कि पूरे देश में 283 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए है।

कोरोना के इन मामलों के साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 60,506 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने 283 नए कोरोना वायरस मरीज के फुली रिकवरी के बारे में भी बताया है, जिसके साथ ही पूरे UAE में रिकवरी के कुल मामलों की संख्या 53,909 तक पहुंच गई है।

पूरे अरब अमीरात में कोरोना वायरस के कुल मामले हुए 60 हजार के पार, इतने लोगों की हुई मौ'त

इन सब के साथ मंत्रालय ने कोरोना से हुए 2 नई मौ’तों के बारे में भी जानकारी दी है। जिसके साथ पूरे UAE में कोरोना वायरस से म’रने वाले लोगों कि संख्या बढ़ कर 351 हो गई है। इस समय UAE में एक्टिव कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6, 246 हो गई है।

बता दें कि UAE ने अपने लगतार प्रयासों और निवारक एहतियात से जुड़े उपायों के चलते कोरोना वायरस के फैलाव पर काफी हद तक कंट्रोल पा लिया है। हाल ही में देश ने संयुक्त अरब अमीरात के एयरपोर्ट पर पुलिस DOGS के सफल व्यावहारिक उपयोग की घोषणा की है, जो कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने का एक बेहद खास तरीका है। UAE को इस पद्धति को लागू करने वाला दुनिया का पहला देश माना जा रहा है, जिस पर अभी भी शोध किया जा रहा है और बाकी देशों में अभी भी टेस्टिंग फेज चल रहा है। इस बीच, भारत से अबू धाबी, दुबई और शारजाह के लिए आज से फ्लाइट सर्विस शुरू की जाएगी। एयरलाइन ने वंदे भारत मिशन के तहत प्रत्यावर्तन उड़ानों के प्रस्थान चरण पर भारत-यूएई फ्लाइट के लिए बुकिंग खिड़की खोल दी है।