Placeholder canvas

अरब अमीरात में जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े; जानिए नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने हर रोज की तरह मंगलवार ( 30 मार्च) के दिन भी देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया है। जिसे अपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 2,289 नए मामले दर्ज किए गए है।

मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में इन नए मामलों के साथ कोरोना के 2,422 नए मरीज भी रिकवरी हुए है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से हुई 6 मौ’तो के बारे में भी मंत्रालय ने जानकारी दी है।

अरब अमीरात में जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े; जानिए नए केस, रिकवरी और मौ'तों की संख्या

बता दें कि 30 मार्च 2021 तक UAE में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,59,360 हो गई है, जिसमें से अब तक कुल 443,153 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

वहीं अब तक UAE में कोरोना वायरस की वजह से कुल 1,492 लोगों ने अपनी जा’न गंवा दी है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में कोरोना के नए मामलों पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच कुल 2,23,799 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही देश में कुल 37.3 मिलियन कोरोना टेस्ट किए जा चुके है।