Placeholder canvas

भारतीय दूतावास ने करी बड़ी घोषणा, कांसुलर सेवाओं को 11 मार्च तक किया निलंबित

कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा कांसुलर सेवाओं को लेकर है।

दरअसल, कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास ने घोषणा करी है कि कुवैत  में संबंधित स्वास्थ्य प्राधिकारियों द्वारा सलाह के आधार पर COVID-19 से संबंधित एहतियाती स्वास्थ्य उपायों के हिस्से के रूप में दूतावास में नियमित कांसुलर सेवाएं 11 मार्च 2021 तक निलंबित रहेंगी। हालाँकि, मृ’त्यु मामले के पंजीकरण और ICWF सहायता अनुरोध सहित आपातकालीन कांसुलर सेवाओं को मिशन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जारी रखा जाएगा।

भारतीय दूतावास ने करी बड़ी घोषणा, कांसुलर सेवाओं को 11 मार्च तक किया निलंबित

 

वहीं भारतीय दूतावास ने ये भी जानकारी दी है कि आपातकालीन कॉन्सुलर सेवाओं के लिए अनुरोध कृपया cons1.kuwait@mea.gov.in पर भेजे जा सकते हैं। इसी के साथ भारतीय दूतावास ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब्बासिया, फाहेल और शरक में तीनों आउटसोर्स पासपोर्ट केंद्रों पर पासपोर्ट सेवा सामान्य रूप से काम करती रहेगी।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 24 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस की वजह से ये बड़ा फैसला लिया गया है त्याकी इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।