Placeholder canvas

अरब अमीरात से केरल वाले को FLIGHT में टिकट पर CONDITION, वरना वंदेभारत की फ्लाइट में नहीं बैठ पाएंगे

हाल ही में UAE से वंदे भारत मिशन के तहत एक नई खबर सामने आई है। जिसमें बताया गया हैं कि, UAE में एक नया प्रस्ताव सामने दिया गया है। जिसके तहत यूनाइटेड अरब अमीरात से सिर्फ उन्ही लोगों को केरल जाने दिया जाएगा, जिसके पास कोरोना वायरस की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट होगी।

केरल के लिए जा रही वंदे भारत मिशन फ्लाइट में सिर्फ वहीं व्यक्ति सफर करेगा, जिसके पास कोरोना का नेगेटिव रिपोर्ट हो। हाल ही में गल्फ न्यूज के एक टॉप ऑफिसर ने कहा कि केरल को विदेश से रिटर्न आने वाले सभी लोगों के लिए COVID-19 नेगेटिव सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया है।

अरब अमीरात से केरल वाले को FLIGHT में टिकट पर CONDITION, वरना वंदेभारत की फ्लाइट में नहीं बैठ पाएंगे

भारतीय राज्य केरल से बुधवार को आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने कहा कि विदेश से लौट कर आने वाले लोगों के लिए उनका COVID-19 नेगेटिव सर्टिफिकेट न सिर्फ अनिवार्य होगा, इसके साथ ही ये नेगेटिव टेस्ट कम से कम 72 घंटे तक ही पुराना होना चाहिए। सरकार के प्रमुख सचिव डॉ. के एलंगोवन ने कहा कि राज्य सरकार ने एंटीबॉडी टेस्ट सहित रिटर्न के लिए कोरोना वायरस टेस्ट को तीन ऑप्शन दिए हैं। जो पहले से ही संयुक्त अरब अमीरात के हवाई अड्डों पर पहुंचाए जा रहे हैं।

केरल से फोन पर गल्फ न्यूज से बात करते हुए डॉ. एलानगोवन ने कहा “हम दूसरें देशो से पैसेंजर्स के लिए कोरोना वायरस टेस्ट आयोजित करने के लिए तीन आप्शन दे रहे हैं।” वहीं बुधवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शाम को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी साफ किया कि राज्य UAE एयरपोर्ट पर किए गए तेजी से एंटीबॉडी टेस्ट को मंजूरी देगा। उन्होंने एयरलाइंस से इस एरिया में बाकी देशों में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग के लिए एक समान टेस्ट प्रणाली लागू करने का आग्रह किया।