Placeholder canvas

दुबई में कल से प्रतिबंधों में दी जाएगी ढील; कुछ शर्तों के साथ खुलेंगे जिम-सिनेमा हॉल और दफ्तर

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इस बीच दुबई से लॉकडाउन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दुबई में लॉकडॉन खोल दिया गया है।

दरअसल, दुबई में लॉकडॉन 27 मई से लॉकडाउन पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद जिम, सिनेमा हॉल, थियेटर, रेस्टोरेंट, एजुकेशन और ट्रेनिंग सेंटर्स, दफ्तर, आइस रिंक्स और डॉल्फिनिरियम सब फिर से खुल जाएंगे।

दुबई में कल से प्रतिबंधों में दी जाएगी ढील; कुछ शर्तों के साथ खुलेंगे जिम-सिनेमा हॉल और दफ्तर

वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत यहां सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक कम से कम स्टाफ के साथ दोबारा काम शुरू किया जाएगा। वहीं जो संयुक्त अरब अमीरात वापस जाना चाहते हैं उनके लिए दुबई एअरपोर्ट खुला रहेगा। क्लिनिक, स्वास्थ्य केंद्र खुले रहेंगे साथ ही यहां पर दो से ढाई घंटे की सर्जरी की अनुमति होगी। वहीं शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान भी बुधवार से खुल जायेंगे।

बुधवार से दुबई में sanetistaion प्रोग्राम के समय में भी बदलाव किया है अब sanetistaion प्रोग्राम रात 11 बजे से 6 बजे तक चलेगा और इस sanetistaion प्रोग्राम के तहत किसी को बाहर जाने की अनुमित नहीं होगी। सभी लोगों को मास्क लगाना होगा। 12 साल से कम उम्र के बच्चे, 60 से अधिक उम्र के लोग और पुरानी बीमारियों वाले लोगों को शॉपिंग सेंटर, सिनेमा, जिम आदि में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

दुबई में कल से प्रतिबंधों में दी जाएगी ढील; कुछ शर्तों के साथ खुलेंगे जिम-सिनेमा हॉल और दफ्तर

इसी के साथ सभी को हमेशा दो मीटर की social distancing बनाई रखनी होगी। वहीं देश में आने वाले सभी यात्रियों को 14-दिवसीय संगरोध का पालन करना होगा।

वहीं दुबई के क्राउन प्रिंस और एग्जिक्यूटिव काउंसिल शेख हमदान बिन राशिद अल मख्तुम कहते हैं, ‘कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा है। ऐसे में कई बिजनेस सेक्टर्स और दूसरे सेक्टर्स आर्थिक दबाव झेल रहे हैं। इसलिए ही आर्थिक गतिविधियों को दोबारा चालू किया जा रहा है।