Placeholder canvas

AIRPORT के टॉयलेट में जिस महिला ने नवजात को छोड़कर चली गई थी, उसे अब Qatar ने ढूंढ निकाला

कुछ दिनों पहले कतर से एक खबर आई थी कि कतर एयरपोर्ट के टॉयलेट में एक नवजात मिला है, जिसे उस टॉयलेट में कौन छोड़ कर गया है इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता था। वहीं अब इस मामले को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।

दरअसल हाल ही में कतर ने ये दावा किया है कि उन्होंने कतर एयरपोर्ट के टॉयलेट में नवजात बच्चे को छोड़कर जाने वाली औरत को ढूंढ निकाला है। कतर सरकार की तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि बच्चे को एयरपोर्ट के टॉयलेट में छोड़ जाने वाली आरोपी महिला एशियाई मूल की है और अब अब उसके खि’लाफ कतर में के’स द’र्ज कर लिया गया है।

AIRPORT के टॉयलेट में जिस महिला ने नवजात को छोड़कर चली गई थी, उसे अब Qatar ने ढूंढ निकाला

कतर देश की एक पब्लिक प्रोस्टिक्यूटर्स यानी सरकारी वकील ने इस केस के बारे में बात करते हुए कहा कि एक महिला अपने नवजात नन्हे बच्चें को कतर एयरपोर्ट के टॉयलेट में लगे कूड़ादान में फै’क कर अपने देश जाने के लिए फ्लाइट पकड़ वहां चली गई।

सरकारी वकील ने आगे बात करते हुए बताया कि एक लंबी जांच के बाद इस मामले की आरोपी महिला की पहचान कर ली गई है। सिर्फ इतना ही नहीं आरोपी महिला के साथ नवजात बच्चे के पिता के बारे में पता लग गया है। अब इन दोनों के खिलाफ कतर कानूनी कार्यवाही शुरू कर गई है। बता दें कि इसकी वजह से एयरपोर्ट पर कई सारी महिला यात्रियों को काफी आ’पत्ति’जनक जांच तरीके से गुजरना पड़ा।

हालांकि महिला यात्रियों के साथ इस तरह की जांच करने की वजह से कतर के कई पुलिस ऑफिसर के खिलाफ क्रि’मिन’ल के’स दर्ज किया गया है। वैसे अभी तक कतर की पब्लिक प्रो’स्टिक्यूटर इस बात जानकारी नहीं है कि कुल कितने पुलिस वालों के खि’लाफ के’स दर्ज हुआ और इन पुलिस वालों पर किस तरह के आरो’प लगाए गए है।