skip to content

दुबई में हुई भयानक सड़क दु’र्घटना, हादसे में 15 लोग घायल

UAE के सबसे मंहगे शहर दुबई से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है, बता दें कि आज दुबई में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें लगभग 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। इस बात और खबर की जानकारी दुबई के टैफिक डिपार्मेंट के एक ऑफिसर ने दी है।

ट्रैफिक डिपार्मेंट के अधिकारी ने बताया कि दुबई में गुरुवार के दिन दो गाड़ियों के एक दूसरे के टकरा जाने की वजह से ये भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें करीब 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। दुबई पुलिस में ट्रैफिक डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ब्रिगेडियर सैफ मुहीर अल मजरौई ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ये सड़क दुर्घटना दुबई के Sieh Shuaib इलाके के पास Hassah स्ट्रीट पर हुई है।

ट्रैफिक डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ब्रिगेडियर सैफ मुहीर अल मजरौई के बताए अनुसार, ये सड़क दुर्घटना एक मिनी वैन और एक दूसरी गाड़ी के बीच हुई टकराव होने की वजह से हुई है।दुबई की ट्रैफिक रिपोर्ट के अनुसार, ये सड़क हादसा वाहनों के ओवरटेक करने के वजह से हुआ है, ओवर टेक के चक्कर में एक मिनी वैन और दूसरी गाड़ी के आपस में टकरा गए और फिर ये भयानक सड़क हो गया।

दुबई में हुई भयानक सड़क दु'र्घटना, हादसे में 15 लोग घायल

सैफ मुहीर अल मजरौई ने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि, दुबई पुलिस के कमांड रूम को सड़क पर दो गाड़ियों के बीच टकराव होने की सूचना देते हुए एक एमर्जन्सी कॉल आई थी। खबर मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस की एक टीम दुर्घटना स्थल पर भेजी गई थी, पुलिस के साथ राहत और बचाव दल की भी टीमें भेजी गई थी।

ब्रिगेडियर सैफ मुहीर अल मजरौई ने कहा कि, इस सड़क हादसे में लगभग 15 लोग घायल हो गए है। इन 15 लोगों में से चार लोग को काफी गंभीर घायल है, उन्हें काफी गहरी चोटें आईं है। वहीं बाकी के 7  लोगो को मामूली चोटें ही लगी है।