skip to content

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने करी घोषणा, मार्च 2021 तक खुली है भारत और यूएई के बीच उड़ानों की बुकिंग

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है। वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत से UAE के लिए संचालित की जाने वाली उड़ानों को लेकर एक अहम जानकारी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि  भारत और UAE के बीच मार्च 2021 तक बुकिंग खुली हुई है और यात्री इन उड़ानों की टिकट बुक कर सकते हैं। इसी के साथ  एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों से ये भी अनुरोध किया है कि कि वे COVID-19 यात्रा आवश्यकताओं के बारे में अच्छी तरह से सूचित रहें। वही सभी जानकारी के लिए एक लिंक भी दिया है और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: भारत और UAE के बीच मार्च 2021 तक बुकिंग खुली है। टिकट बुक करने से पहले, हमारे यात्रियों से अनुरोध है कि वे COVID-19 यात्रा आवश्यकताओं के बारे में अच्छी तरह से सूचित रहें। अपडेट के लिए इस लिंक पर जाएं: https://blog।airindiaexpress।in/india-uae-travel-update/। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट करके ये सभी जानकारी दी है।

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दुबई की यात्रा करने वाले यात्रियों को जानकारी दी है कि दुबई जाने वाले यात्रियों के कोविड-19 पीसीआर परीक्षणों की वैधता अवधि 96 घंटे से घटाकर 72 घंटे कर दी गई है। वहीं अपने यात्रा कार्यक्रम के आधार पर यात्री को 72 घंटे पहले किए कोविड-19 पीसीआर रीक्षण पेश करना होगा और इस बात की जानकारी भी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

आपको बता दें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस  अबी तक जितनी भी उड़ाने संचालित करी है उन उड़ानों बुकिंग की जानकारी भी ट्वीट करके दी है।