Placeholder canvas

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिला UAE का गोल्डन वीजा, जानिए क्या है इसके फायदे

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा मिला है।

जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने गोल्डन वीजा मिलने की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने लिखा कि ”मैं पहली भारतीय महिला हूं जिसे 10 साल के लिए ये गोल्डन वीजा महज 12 घंटे में मिला है।

मेरे और मेरे परिवार के लिए स्वर्ण निवास के साथ इस अद्भुत पहचान के लिए मैं बहुत आभारी महसूस कर रही हूं। यूएई सरकार, उसके शासकों और लोगों को मेरी शुभकामनाएं।” वहीं इस गोल्‍डन वीजा के तहत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला यूएई में अगले 10 साल तक रह सकती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिला UAE का गोल्डन वीजा, जानिए क्या है इसके फायदे

आपको बता दें, यूएई का गोल्डन वीजा दुबई में 10 साल का रेजिडेंट परमिट है। वहीं इस गोल्डन वीजा देने के पीछे उद्देश्य निवेश को बढ़ावा देना है। वहीं नागरिक ‘रेजिडेंट बाई इंवेस्टमेंट कार्यक्रम’ के तहत गोल्डन वीजा की मांग कर सकते हैं। आवेदन के बाद देश वीजा की मांग करने वाले दस्तावेजों की जांच करता है और आश्वस्त होने के बाद ही आवेदक को ये गोल्डन वीजा दिया जाता है।

2019 में हुई थी गोल्डन वीजा की शुरुआत

यूएई का गोल्डेन वीजा दुबई में 10 साल का रेजिडेंट परमिट है। गोल्डन वीसा की शुरुआत पहली बार 2019 में हुई थी। दुबई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इसकी शुरुआत निवेशकों और व्यापारियों के लिए की थी।

इन लोगों को मिल सकता है यूएई का गोल्डन रेजीडेंसी वीजा

निवेशक (अचल संपत्ति शामिल), उद्यमी, होनहार वैज्ञानिक क्षमता वाले छात्र (हाई स्कूल के छात्र और विश्वविद्यालय के स्नातक शामिल हैं),डॉक्टर, वैज्ञानिक, क्रिएटिव (कला और संस्कृति), इनोवेटर, कार्यकारी निदेशक, शिक्षक (प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में), खेल, पीएचडी धारकों, इंजीनियर।