Placeholder canvas

वतन वापसी को था भारतीय कामगार तैयार, परिवार वालों के लिए खरीद लिए थे गिफ्ट,अफसोस 2 दिन पहले ही हो गई पत्नी की मौ’त

New Delhi: कोरोना वायरस के फैलाव की वजह से आज दुनिया के आधे ज्यादा देश लॉकडाउन नियमों के तहत बंद पड़े है। दुनिया के इन्ही देशों में भारत और UAE भी शामिल है। कोरोना से लड़ने के लिए इन दोनों से ने अपने देश में को लॉकडाउन के पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसी लॉकडाउन की वजह से देश में किसी भी तरह की इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक फ्लाइट का संचालन बंद है। हालांकि भारत सरकार अब दूसरे देशों फंसे भारतीयों को वापस ला रही है।

भारत के इसी मिशन के तहत दुबई में रह रहे 48 साल के प्रशांत प्रभाकरन नायर भी आने वाले है, हालांकि उनकी कोशिश हैं वो जल्दी से जल्दी भारत में अपने घर आना चाहते हैं, और उनके वापस आने की वजह बहुत ही भावुक है। दरअसल दुबई में एक ट्रक ड्राइवर के रूप में काम का करने वाले प्रशांत प्रभाकरन नायर की पत्नी मिनी प्रशांत देहांत हो गया है।

वतन वापसी को था भारतीय कामगार तैयार, परिवार वालों के लिए खरीद लिए थे गिफ्ट,अफसोस 2 दिन पहले ही हो गई पत्नी की मौ'त

39 साल की मिनी प्रशांत ने गुरुवार को तिरुवनंतपुरम जिले के अट्टालिंग के पास आलमकोड में अपनी आखिरी सांस ली थी। बताया जा रहा हैं कि मिनी प्रशांत को निमोनिया हो गई थी। अचानक बीमारी बढ़ गई। जिसके बाद उन्हें 14 मई को तिरुवनंतपुरम के एक प्राइवेट अस्पताल में निमोनिया जटिलताओं से उनकी मृ’त्यु हो गई। उनकी बेटी सोना इस समय अपने नाना के साथ घर पर है। प्रशांत ने पहले से ही प्लान कर रखा था कि वो एक महीने की छुट्टी लेकर केरल परिवार के पास जाएगे। उन्होंने तो यहां आने की प्लानिंग के साथ अपनी पत्नी और बेटी के लिए कई सारे गिफ्ट भी लिए थे। वहीं एडवोकेट हाशिक टीके का कहना हैं कि निमोनिया होने के बाद मिनी की हालत बिगड़ने लगी। निधन से पहले वह चार दिनों के लिए वेंटिलेटर पर थी। कथित तौर पर उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ।

मुंबई मिरर के अनुसार एडवोकेट होने के साथ साथ हाशिक UAE में एक सोशल वर्कर भी है। इस लिए उन्होंने पलक्कड़ के पास कोल्लेंगोड के केविजयकुमार की भी मदद कर रहे हैं। जिनकी पत्नी का पिछले हफ्ते निधन हो गया था। वो भी UAE से अपने घर वापस आना जाने के लिए बैचेन है। ऐसे में जब उन्हें मिनी की हालत के बारे में पता तो उन्होंने UAE से केरल के लिए उपलब्ध पहले फ्लाइट में प्रशांत के टिकट बुक करने की कोशिश की। लेकिन उससे पहले ही दुर्भाग्य से मिनी भी मर गई। अब, प्रशांत शनिवार यानि 16 मई  को अबू धाबी-तिरुवनंतपुरम एयर इंडिया की फ्लाइट से उड़ान भरकर में घर जाएगे।