Placeholder canvas

कुवैत में आंशिक कर्फ्यू के दौरान प्रवासियों के प्रवेश पर नहीं मिली मंजूरी!

कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि कुवैत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आंशिक कर्फ्यू लगाया गया हैं। वहीं इस आंशिक कर्फ्यू को लेकर कुवैत में प्रवासियों के प्रवेश पर अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कुवैत सरकार के कैबिनेट सत्र में इस आंशिक कर्फ्यू को लेकर कई सारे फैसले लिए गये हैं। वहीं इस आंशिक कर्फ्यू में कुवैत में प्रवासियों के प्रवेश पर भी अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है। परिषद ने 3 वरिष्ठ अधिकारियों के नवीकरण को मंजूरी दे दी। यानी कि व्यापार और उद्योग मंत्रालय के अंडरसेक्रेटरी, डॉ। अब्दुल्ला अल-अफसी, उद्योग के लिए सार्वजनिक प्राधिकरण के महानिदेशक, अब्दुल करीम टिक्की, और सहायक अवर निदेशक व्यापार मंत्रालय, मुहम्मद अल-अंजी को मंज़ूरी मिल चुकी है। वहीँ कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने mobile vaccination units का उपयोग करके cooperative societies के कर्मचारियों के टीकाकरण करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

कुवैत में आंशिक कर्फ्यू के दौरान प्रवासियों के प्रवेश पर नहीं मिली मंजूरी!

वहीं इस आंशिक कर्फ्यू के दौरान food delivery करने की अनुमति देने पर भी कोई संशोधन नहीं किया गया। वहीं कैबिनेट ने कोरोना के टीकाकरण को अनिवार्य बनाते हुए कोई नया निर्णय नहीं लिया है।

आपको बता दें, कुवैत में कोरोना संक्रमण मामलों में लगातार इजाफ़ा देखा जा रहा है। जिसकी वजह से ये आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। इस वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 24 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 12 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।