Placeholder canvas

कुवैत में फिर से खुलेगा अल-शहीद पार्क, सुबह 7:00 से लेकर दोपहर के 3:00 बजे तक रहेगा समय

कर्फ्यू के बीच कुवैत से हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है, खबर दरअसल ये है कि कुवैत के अल- शहीद पार्क को फिर से देश के लोगों के लिए खोला जाने वाला है, इस खबर की अनाउंसमेंट खुद कुवैत के अल- शहीद पार्क ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है, इस खुश खबरी की घोषणा करते हुए अल- शहीद पार्क ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि ये पार्क सिर्फ चलने वाले लोग और जॉगिंग करने वालों के लिए हर दिन की सुबह 7:00 से लेकर दोपहर के 3:00 बजे तक खुला रहेगा।

कुवैत के शहीद पार्क ने इस बात भी घोषणा की है कि ये पार्क कल यानी 8 मार्च से लोगों के लिए खोले जा चुके है। अल- शहीद पार्क के अंदर जिम केवल ऑफिशियल जिम मेबंर्स के लिए सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक खुले रहेगे।

कुवैत में फिर से खुलेगा अल-शहीद पार्क, सुबह 7:00 से लेकर दोपहर के 3:00 बजे तक रहेगा समय

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रविवार के दिन से कुवैत में लगे कर्फ्यू के दौरान ही शहीद पार्क के कैफे और रेस्तरां पूरी तरह से बंद हैं, हालांकि इस कर्फ्यू में पिक- अप और होम डिलिवरी सर्विस संचालित रहेंगी। कुवैत के मिनिस्टर ऑफ कैबिनेट की तरफ से जारी किए गए आंशिक कर्फ्यू के इस फैसले से प्रवासियों और नागरिकों के नियम तोड़ने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं कर्फ्यू के दौरान उसके नियम तोड़ने वाले प्रवासी लोगों को निर्वासित कर देने की घोषणा की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ये घोषणा देश के कमर्शियल वर्कर्स के वैक्सीनेशन को लेकर हुई है, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कर्फ्यू के बाद इन वर्कर्स के बीच वैक्सीनेशन में तेज़ी लाई जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा हैं कि क्यूंकि देश में ये कामगार नागरिकों और प्रवासियों से काफी हद तक कनेक्टेड रहते हैं, अगर इन लोगों को ही कोरोना के वैक्सीन टीके नहीं लगाये जाएगें, तो कुवैत में कोरोना के नए मामलों की संख्या पहले से ज्यादा सामने आएंगे।