Placeholder canvas

कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली एयरलाइन देगी यात्रियों के PCR लागत का खर्चा

कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चलने वाली एयरलाइनों को एक सर्कुलर जारी किया है और इस सर्कुलर में एयरलाइनों द्वारा कुवैत पहुंचने वाले यात्रियों की पीसीआर लागत का भुगतान को लेकर एक अहम जानकारी दी गयी है।

दरअसल, कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उप निदेशक इंजी सालेह अल-फ़दगी  ने कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चलने वाली एयरलाइनों को एक सर्कुलर जारी किया है और इस सर्कुलर में कहा गया है कि सभी एयरलाइनों द्वारा कुवैत पहुंचने वाले यात्रियों की पीसीआर लागत का भुगतान “कुवैत मौसफिर” ऐप के माध्यम से किया जाएगा।

कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली एयरलाइन देगी यात्रियों के PCR लागत का खर्चा

 

वहीं इस सर्कुलर में कहा कि यह निर्णय 21 फरवरी से शुरू होने वाले 7 दिनों की अवधि के लिए कुवैत आने वाले सभी यात्रियों के लिए संस्थागत क्वारंटाइन लगाने के लिए मंत्रिपरिषद पर आधारित है। इसी के साथ इस सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि एयरलाइनों को मंत्रिपरिषद के फैसलों का पालन करना चाहिए और यदि वे उक्त निर्णयों की आवश्यकताओं को पूरा नहीं करते हैं, तो वे विमान में सवार नहीं होंगे और जो कोई भी इन निर्णयों का उल्लंघन करेगा, वह कानूनी प्रक्रियाओं के अधीन होगा।

आपको बता दें, ये पीसीआर वाला नियम कोरोना वायरस की वजह से बनाया गया है इस वायरस की वजह से अभी तक 22 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के रोकेने के लिए सभी यात्रियों को कोविड-19 पीसीआर टेस्ट करवाना होगा।