Placeholder canvas

आखिर कब भारत से कुवैत के लिए dircet flight शुरू होगी? यात्री के सवाल पर जानें Air India का जवाब

ज्यादातर खाड़ी देश ने इस वक्त भारत से आने वाली फ्लाइट पर बैन लगा रखा है। चाहे अरब अमीरात हो या फिर कुवैत। भारत से आने वाली फ्लाइट पर लगी बैन की वजह से बड़ी तदाद में प्रवासी और कामगार फंस गए हैं। ये अपने काम पर वापस लौट नहीं पा रहे हैं।

ऐसे में ये सभी प्रवासी और कामगार वापस फिर से फ्लाइट शुरू का इंजार कर रहे हैं, हालांकि दुर्भाग्यवश फ्लाइट प्रतिबंध की तारीख लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि अब तमाम प्रवासियों और कामगारों को वापस अपने काम पर लौटाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

जब फ्लाइट शुरू को लेकर यात्री ने पूछा एयर इंडिया से सवाल

इसी बीच एक यात्री ने एयर इंडिया से ट्वीट कर सवाल किया कि आखिर कब भारत से कुवैत के लिए direct फ्लाइट शुरू हो सकती है। इसके जवाब में एयर इंडिया की तरफ से जानकारी दी गई है कि हम आपको जल्द ही कुवैत के लिए फ्लाइट शुरू होने को लेकर जानकारी देंगे। कृपया नवीनतम अपडेट के लिए आप हमारे ट्वीटर और अधिकारिक बेवसाइट पर नजर बनाए रखें।

वापसी का इंतजार कर रहे कामगार और प्रवासी

आखिर कब भारत से कुवैत के लिए dircet flight शुरू होगी? यात्री के सवाल पर जानें Air India का जवाब

गौरतलब है कि फ्लाइट प्रतिबंध की वजह से बड़ी संख्या में भारतीय कामगार और प्रवासी फंसे हुए हैं। वे अपने काम पर वापस कुवैत नहीं लौट पा रहे हैं। हालांकि इस बात की उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाएगा, जिससे वे अपने काम पर वापस लौट सकेंगे।

कुवैत में 1 अगस्त से लौट सकेंगे प्रवासी 

आखिर कब भारत से कुवैत के लिए dircet flight शुरू होगी? यात्री के सवाल पर जानें Air India का जवाब

वहीं इसी बीच आपको बता दें कि, 1 अगस्त से प्रवासियों और कामगारों को कुवैत में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन यह निर्णय सिर्फ वैध निवास वाले निवासियों के लिए मान्य है। कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे या बंदरगाहों पर आगमन पर वीजा प्राप्त करने वाले प्रवासियों को अनुमति देने के लिए कोई निर्णय जारी नहीं किया गया है।

मंत्रिपरिषद द्वारा जारी किए गए निर्णय में केवल वैध निवास वाले निवासियों का प्रवेश शामिल है, बशर्ते कि उन्होंने अनुमोदित टीकों में से एक की दो खुराक प्राप्त की हो।