Placeholder canvas

Air India के बिजनेस क्लास में मिली चींटियों का झुंड, दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में हुई देरी

एयर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली हवाईअड्डे से सिर्फ इस वजह से उड़ान नहीं भर सका क्योंकि इस फ्लाइट में चींटियों का झुंड पाया गया।

जानकारी के अनुसार, मामला सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया से जुड़ा है। दरअसल एयर इंडिया के विमान को सोमवार को लंदन के लिए उड़ान भरना था, लेकिन उसके बिजनस क्लास सेक्शन में काफी चींटियां पाई गईं। वहीं इन चींटियों से तत्काल निपटने में एयरलाइन नाकाम रही, जिसके कारण विमान करीब तीन घंटे तक देर हो गया। एयर इंडिया की फजीहत इसलिए भी बढ़ गई, क्योंकि जिस विमान को लंदन जाना था, उसमें भूटान के राजकुमार भी सवार थे।

Air India के बिजनेस क्लास में मिली चींटियों का झुंड, दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में हुई देरी

इसी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट एविएशन सिक्योरिटी ने कहा कि उड़ान को जाँच के लिए तकनीकी टर्मिनल में ले जाया गया।बताया जा रहा है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर भूटान के राजकुमार समेत सभी यात्रियों को तीन घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। सभी यात्रियों को फिर से सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद विमान में चढ़ने की अनुमति दी गई। एयर इंडिया-111 उड़ान दिल्ली हवाईअड्डे से पूर्व निर्धारित समय अपराह्न दो बजे के बदले शाम में करीब पांच बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई।

इसी के साथ एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, “एक तकनीकी समस्या के कारण विमान को बदल दिया गया और वह पहले ही जा चुका है।”

आपको बता दें, इस साल मई में, एयर इंडिया की उड़ान, जिसने गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, पायलट द्वारा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बल्ले की उपस्थिति की सूचना देने के बाद वापस लौट आई।