Placeholder canvas

AIR INDIA ने जारी किए अर्न्तराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन के दिशा-निर्देश, भारत की यात्रा करने से पहले जान ले ये सभी नियम

भारत सरकार ने नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है। वहीं ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। इसी के साथ एयर इंडिया ने अन्तराष्ट्रीय यात्रियों को एक अहम जानकारी दी है।

दरअसल, एयर इंडिया ने अन्तराष्ट्रीय यात्रियों को आगमन के पर क्वारंटाइन के दिशा-निर्देश जारी किए हैं और सभी यात्रियों को इन दिशा-निर्देश पालन करना होगा और ये दिशा-निर्देश 7 दिनों की अवधि के लिए संस्थागत क्वारंटाइन को लेकर है।

एयर इंडिया द्वारा जारी किए गये क्वारंटाइन के दिशा-निर्देश

  1. आईसीएमआर प्रोटोकॉल के अनुसार उनका परीक्षण किया जाएगा।  यदि उन्हें स्पर्शोन्मुख / पूर्व-लक्षण / बहुत हल्के मामलों के रूप में मूल्यांकन किया जाता है।
  2. कोविद केयर सेंटर (दोनों सार्वजनिक) में घर के अलगाव या अलगाव की अनुमति दी जाएगी
  3. हल्के / मध्यम / गंभीर लक्षण वाले लोगों को समर्पित करने के लिए भर्ती कराया जाएगा
  4. वहीं कोविड-19 टेस्ट यदि नेगेटिव पाया जाता है, तो उन्हें अतिरिक्त 7 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की सलाह दी जाएगी।

वहीं ये सभी जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी है एयर इंडिया ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyAI: भारत की यात्रा करने से पहले कृपया अपने आप को अपडेट रखें। अधिक जानकारी के लिए कृपया https://mohfw.gov.in लिंक पर क्लिक करें. इसी के साथ एयर इंडिया ने इस पोस्ट में एक तस्वीर पोस्ट करके इन सभी दिशा-निर्देश की जानकारी दी है।

इससे पहले भी एयर इंडिया ने अन्तराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी किये दिशा-निर्देश की जानकारी ट्वीट करके दी है।

आपको बता दें, कोरोना कहर के बीच भारत सरकार ने अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत संचलित कर रही थी। वहीं मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचालित की जा रही है उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही इन उड़ानों के जरिये वापस आने वाले सभी यात्रियों को जारी किये दिशा-निर्देश की भी जानकारी दे रहा है।