Placeholder canvas

यात्री का सवाल, मेरे पास दुबई निवास वीजा है और GDRFA की मंजूरी ले ली..क्या फ्लाइट ले सकता हूं, जानें एयर इंडिया का जवाब

UAE ने कुछ छूट प्राप्त यात्रियों को 5 अगस्त से भारत से वापस लौटने की अनुमित दे दी है। इस फैसले के बाद बड़ी तदाद में यात्री वापस यूएई लौट रहे हैं। वहीं इसी बीच एक यात्री ने एयर इंडिया से यूएई की यात्रा को लेकर एक सवाल किया।

एयर इंडिया से एक यात्री ने ट्वीट कर सवाल किया है कि मैंने भारत में कोविशील्ड की दोनों खुराक लीं है और मेरे पास दुबई निवास वीजा है और मेरे पास GDRFA की मंजूरी है क्या मैं दुबई के लिए उड़ान भर सकता हूं।

वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए एयर इंडिया ने कहा है कि प्रिय महोदय/महोदया, कृपया ध्यान दें कि संयुक्त अरब अमीरात ने अब 05AUG21 से कुछ श्रेणियों के यात्रियों को भारत से आने की अनुमति दी है। अधिक जानकारी के लिए कृपया इस लिंक https://covid19.ncema.gov.ae/en/News/Details/2137 को देखें। संयुक्त अरब अमीरात से/के लिए उड़ानों के संबंध में जानकारी के लिए आप कृपया हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

गौरतलब है कि भारत से यूएई की फ्लाइट 5 अगस्त से शुरू होने के बाद यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं, हालांकि उन्हें यूएई अथॅारिटी की तरफ से लागू किए गए तमाम गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा है। इन गाइडलाइन में यात्रियों को यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना का टीका लगवाना भी शामिल है। इसके साथ ही कोरोना की दूसरी खुराक के बाद 14 दिनों का गैप होना भी जरूरी है।

यात्री का सवाल, मेरे पास दुबई निवास वीजा है और GDRFA की मंजूरी ले ली..क्या फ्लाइट ले सकता हूं, जानें एयर इंडिया का जवाब

वहीं अगर यात्रियों को पास दुबई का वैध वीजा है तो वो सिर्फ दुबई एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। उन्हें अरब अमीरात के किसी अन्य हिस्से के एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं मिलेगी। ठीक ऐसा ही अबूधाबी वीजा धारकों पर भी ये नियम लागू होता है। अबूधाबी वीजा धारक वाले यात्री सिर्फ अबूधाबी एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं है।