Placeholder canvas

कुवैत से भारत के इन 7 शहरों के लिए नए उड़ान की लिस्ट हुई जारी, हफ्ते के 6 दिन मिलेगी हवाई सेवा

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत से भारत के लिए नई उड़ान की घोषणा करी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत से भारत के 7 शहरों के लिए उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई है। और ये सभी उड़ाने जनवरी के महीने में संचालित की जाएगी।

कुवैत से भारत के इन 7 शहरों के लिए नए उड़ान की लिस्ट हुई जारी, हफ्ते के 6 दिन मिलेगी हवाई सेवा

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जनवरी के महीने के सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार, शनिवार को कुवैत से विजयवाडा, हैदराबाद, कोझिकोड, कोच्ची, मंगलोर, त्रिची, कन्नूर के उड़ाने संचलित करेगी  और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि #FlyWithIX: जनवरी के सभी दिनों में कुवैत को भारत से जोड़ने वाली उड़ानें। अभी बुक करें और हमारे साथ उड़ान भरें! हमेशा घर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की जानकारी देते हुए ट्वीट में एक तस्वीर भी पोस्ट करी है।

आपको बता दें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचालित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस  अबी तक भारत से और विदेशों से जितनी भी उड़ाने संचालित करी है उन सभी  उड़ानों बुकिंग की जानकारी भी ट्वीट करके दी है। वहीं अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन नई उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दी है।