Placeholder canvas

भारत के 12 जगहों के लिए उड़ाने संचालित करेगा एयर इंडिया एक्सप्रेस, Direct Flight से उड़ान भर पाएंगे प्रवासी

भारत सरकार ने 31 अक्टूबर तक नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच भारत और ओमान के बीच भी एयर बबल समझौता हुआ है और इस समझौते के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ओमान से भारत के कई जगहों के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

एयर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ओमान के मस्कट से भारत के शहर दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, मुंबई, कोच्ची, कोज्हिकोड़े, त्रिवेंद्रम, कन्नूर, मेंगलोर, चेन्नई, त्रिची, हैदराबाद के लिए उड़ानों अक्टूबर और नवम्बर के महीने में कई उड़ानों संचालित करने की योजना बनाई है। इसी के साथ सलालाह से भी कोच्ची और त्रिवेंद्रम के लिए उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई गयी है। इन फ्लाइट के जरिए ओमान में रहने वाले कामगार और प्रवासी भारतीय भी वापस लौट सकते हैं।

भारत के 12 जगहों के लिए उड़ाने संचालित करेगा एयर इंडिया एक्सप्रेस, Direct Flight से उड़ान भर पाएंगे प्रवासी

 

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की टिकेट बुकिंग शुरू कर दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग को लेकर कहा है कि इन फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग हमारी वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

#FlyWithIX: अक्टूबर और नवंबर में उड़ानों के लिए बुकिंग खुली! ओमान इंडिया, बुकिंग हमारी वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। इसी के साथ  एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों को संचलित की जाने वाली तारीखों की जानकारी एक तस्वीर पोस्ट करके दी है।

यहां देखें फ्लाइट की पूरी डिटेल

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी भी एयर इडिया एक्सप्रेसने ट्वीट करके दी है। वहीं अब ओमान से भारत के लिए संचलित कि जाने वाली उड़ानों कि जानकारी भी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।