Placeholder canvas

आज दोपहर 2 बजे से Air India Express टिकट की शुरू ही सेल, UAE से भारत आने के लिए यहां से करें टिकट बुक

कोरोना कहर की वजह से खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को भारत सरकार मिशन वंदे भारत के जरिये वापस ला रही है। वहीं इस मिशन की सभी उड़ानों को एयर इंडिया के विमानों के जरिये संचलित किया जा रहा है। इस बीच इस मिशन की उड़ानों के टिकट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

वंदे भारत मिशन के तहत 15 जुलाई से 31 जुलाई के बीच संचालित की जाने वाली उड़ानों के टिकट की बुकिंग आज दोपहर 2 बजे से मिलने शुरू हो चुकी है और इस बात की जानकारी दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने दी है।

दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक ट्वीट करके कहा है कि #VandeBharatMission के तहत 15 से 31 जुलाई 2020 के बीच संचलित की जाने वाली फ्लाइट की टिकट आज दोपहर 2 बजे शुरू हो चुकी है। बुकिंग (https://airindiaexpress.in) पर की जा सकती है।

आज दोपहर 2 बजे से Air India Express टिकट की शुरू ही सेल, UAE से भारत आने के लिए यहां से करें टिकट बुक

इसी के साथ अबू धाबी में भारतीय दूतावास और दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ये भी जानकारी दी है कि जिन लोगों ने भारत जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है वो भारतीय नागरिक 15 से 31 जुलाई तक सामान्य किराए पर या तो (www.airindiaexpress.in) या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से फ्लाइट बुक कर सकते हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि बुकिंग करते समय पासपोर्ट की जानकारी और यात्री की संपर्क जानकारी अनिवार्य है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों में काम करने गये कई नागरिकों की नौकरी चली गयी है। जिसकी वजह से इन्हें यहां पर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस कारण ये लोग वजह जल्द से जल्द वापस अपने देश लौटना चाहते हैं वहीं इन सभी लोगों को वापस लाने के लिए  भारत ने मिशन वंदे भारत शुरू किया है और इस मिशन के जरिये अभी तक कई हज़ार भारतीय लोगों को वापस स्वदेश लाया जा चुका हैं।