Placeholder canvas

कुवैत से भारत के इस शहर के लिए direct flight की हुई घोषणा, जानिए फ्लाइट की टाइम,date समेत पूरी डिटेल

भारत सरकार ने नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ानें एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत से भारत के  विजयवाड़ा शहर के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मिशन वन्दे भारत के तहत कुवैत से विजयवाड़ा के लिए नई उड़ानों को संचालित करने की योजना बनाई है और ये उड़ाने नवम्बर तक संचालित की जाएगी। जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस कुवैत से विजयवाड़ा के लिए IX1296, के जरिये 27 नवम्बर तक उड़ाने संचालित की जाएगी और ये फ्लाइट सोमवार मंगलवार,गुरुवार और शुक्रवार को संचालित की जाएँगी।

कुवैत से भारत के इस शहर के लिए direct flight की हुई घोषणा, जानिए फ्लाइट की टाइम,date समेत पूरी डिटेल

वहीं एयर इडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि कुवैत से विजयवाड़ा तक अतिरिक्त #VBM उड़ानों के लिए बुकिंग खुल गयी है और इन उड़ानों कि टिकट की बुकिंग वेबसाइट पर या कॉल सेंटर / सिटी ऑफिस / अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। और ये सबही जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: #Kuwait से #Vijayawada तक अतिरिक्त #VBM उड़ानों के लिए बुकिंग खुली। हमारी वेबसाइट पर या कॉल सेंटर / सिटी ऑफिस / अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से टिकट बुक करें। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट करके इन उड़ानों की जानकारी दी है।

आपको  बता दें, इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।