Placeholder canvas

जयपुर से दुबई के लिए रवाना होगा Air India Express का विमान, जानिए फ्लाइट की टाइमिंग और DATE

कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध के बीच मिशन वंदे भारत शुरू किया है। वहीं ये वंदे भारत मिशन भारत सरकार ने खाड़ी देशों में फंसे ही लोगों को वापस लाने के लिए शुरू किया है और इस मिशन की सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों की द्वारा संचलित की जा रही हैं। वहीं इस बीच इस मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक नई उड़ान की घोषणा करी है।

जयपुर से दुबई के लिए रवाना होगा Air India Express का विमान, जानिए फ्लाइट की टाइमिंग और DATE

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मिशन वंदे भारत के पांचवे चरण में जयपुर से दुबई के नई उड़ान की घोषणा करी है। ये उड़ान 27 अगस्त, 2020 को  IX 1135 के विमान के जरिए जयपुर से 9:15am पर रवाना होगी और 11:00am बजे दुबई पहुंचेगी। इस उड़ान की जानकरी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: 27 अगस्त, 2020 को जयपुर से दुबई के लिए अतिरिक्त उड़ान चरण 5 वीबीएम अनुसूची के लिए, https://blog.airindiaexpress.in/vande-bharat-mission-air-india-express-express-evacuation-schedule/ पर जाएं। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक फोटो शेयर करके उडान की सभी जानकारी भी दी है।

आपको बता दें, इस समय भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है जिसकी वजह से भारत सरकार ने खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए मिशन वंदे भारत शुरू किया है। वहीं इस मिशन के तहत वो लोग वापस आ रह है जो काम के सिलसिले में खाड़ी देश गये थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण इनकी नौकरी चली गयी और इस वजह से ये लोग यहाँ पर बड़ी मुसीबत  का सामना कर रहे हैं। इसी कारण ये लोग वापस स्वदेश लौटना चाहते हैं और इन्हें वापस लाने के लिएय वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस नई नई उड़ानों की घोषणा कर रही है।