Placeholder canvas

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दुबई जाने वाले यात्रियों को दी अहम जानकारी, क्यूआर कोड से जोड़नी होगी COVID-19 रिपोर्ट

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों को एक अहम जानकारी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि दुबई जाने वाले यात्रियों को दुबई हेल्थ अथॉरिटी (डीएचए) द्वारा जारी की गई सलाह के अनुसार, यात्रियों द्वारा जमा की गई COVID-19 पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की कॉपी में क्यूआर कोड को उनकी मूल परीक्षण रिपोर्ट से जोड़ना होगा। इसके अलावा, नमूना संग्रह का समय और नमूना रिपोर्टिंग का सही उल्लेख किया जाना चाहिए। वहीं पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट प्रमाणीकरण के उपायों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दुबई जाने वाले यात्रियों को दी अहम जानकारी, क्यूआर कोड से जोड़नी होगी COVID-19 रिपोर्ट

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि  FlyWithIX: दुबई जाने वाले यात्रियों का ध्यान रखें। दुबई हेल्थ अथॉरिटी (डीएचए) द्वारा जारी की गई सलाह के अनुसार, यात्रियों द्वारा जमा की गई COVID-19 पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की कॉपी में क्यूआर कोड को उनकी मूल परीक्षण रिपोर्ट से जोड़ना होगा। इसके अलावा, नमूना संग्रह का समय (नमूना संग्रह की तारीख और समय) और नमूना रिपोर्टिंग (परीक्षा परिणाम की तारीख और समय) का सही उल्लेख किया जाना चाहिए। पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट प्रमाणीकरण के लिए इन बढ़ाया उपायों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। वहीं ये जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट करके दी है।

आपको बता दें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस  जो भी नियम लागू हो रहे हैं उनकी जानकारी भी ट्वीट करके दे रही है।