Placeholder canvas

भारत से UAE का सफर करने वाले यात्रियों को Air India Express ने दी बड़ी अपडेट, जानें यहां

बजट भारतीय वाहक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक अहम जानकारी दी है और ये जानकारी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए हैं।

दरअसल, एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके कहा है कि यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने से पहले एयरपोर्ट पर छह घंटे पहले पहुंच जाना चाहिए। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे प्रस्थान से कम से कम छह घंटे पहले हवाई अड्डे पर रिपोर्ट करें।

इसी के साथ एयरलाइन ने कहा, “यूएई की प्रवेश आवश्यकता के अनुसार, संबंधित भारतीय प्रस्थान हवाई अड्डे पर प्रत्येक यात्री के लिए एक त्वरित पीसीआर परीक्षण किया जाएगा। वहीं परीक्षण काउंटर प्रस्थान समय से चार घंटे पहले शुरू होंगे और प्रस्थान से दो घंटे पहले बंद हो जाएंगे।”

गौरतलब है कि भारत से यूएई जाने की यात्रा तमाम नए गाइडलाइन के साथ फिर से शुरू हो चुकी है, हालांकि सिर्फ उन्हीं यात्रियों को यात्रा में मिली हैं, जो यूएई के वैध वीजा धारक रखते हों और कोरोना टीका की पूरी खुराक लगा चुके हैं। इसके साथ ही दूसरी खुराक के बाद 14 दिनों का गैप भी हो।

भारत से UAE का सफर करने वाले यात्रियों को Air India Express ने दी बड़ी अपडेट, जानें यहां

हालांकि अब कुछ नियमों में ढील भी दी गई है। नए नियमों के तहत, यात्रियों को दुबई के लिए उड़ान भरते समय कोविड-19 वै’क्सिने’शन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य नहीं होगा। पहले ये अनिवार्य था। यूएई की अमीरात एयरलाइन ने बताया कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, नाइजीरिया और युगांडा के यात्रियों को दुबई की यात्रा करने की अनुमति होगी, बशर्ते उनके पास वैध संयुक्त अरब अमीरात रेजिडेंट वीजा होना चाहिए।

आपको बता दें, UAE ने हाल ही में प्रतिबंधित देशों में फंसे हुए निवासियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति दी। जिसके बाद फंसे हुए निवासी UAE के लिए उड़ान भर रहे हैं।