Placeholder canvas

भारत के इन शहरों से सऊदी अरब के लिए सीधी उड़ान की हुई घोषणा, टिकट बुकिंग भी शुरू

कोरोना कहर के बीच अब भारत से खाड़ी देशों के लिए उड़ानें शुरू हो गयी है, जिसके बाद प्रवासी और कामगार अपने काम पर लौट रहे हैं। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत और सऊदी अरब के रियाद के बीच फ्लाइट संचालित को लेकर एक अहम जानकारी भी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि एयरलाइन भारत के कोझिकोड, तिरुवनंतपुरम, कोच्ची, कन्नूर से सऊदी अरब के रियाद के लिए उड़ानें संचालित करेगी। मिली जानकारी के अनुसार, कोझिकोड से रियाद से लिए हर बुधवार उड़ानें संचालित होगी। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम से गुरुवार, कोच्ची, कन्नूर से शनिवार और कोच्ची से रियाद के हर सोमवार को उड़ाने संचालित होंगी। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट कर टिकट बुकिंग शुरू होने की भी जानकारी दी है।

इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि निवासी परमिट धारक (इकामा धारक और वैध निकास पुन: प्रवेश वीजा), जिन्होंने किंगडम द्वारा प्रणामित कोविड -19 वैक्सीन की दो खुराक प्राप्त की हो। ऐसे ही लोग रियाद के लिए उड़ान भर सकते हैं और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: फ्लाई इंडिया से रियाद टिकट बुक करने से पहले कृपया https://blog।airindiaexpress।in में यात्रा आवश्यकताओं की जांच करें। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस एक तस्वीर पोस्ट करके उड़ान की जानकारी दी है।

आपको बता दें, इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ाने संचालित कर रही है उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घरेलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।