भारत आने वाले अर्न्तराष्ट्रीय यात्री ध्यान दें! Air India ने जारी की नई गाइडलाइन, यात्रा करने से पहले करें इन नियमों का पालन

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस प्रतिबन्ध के बीच भारत सरकार मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विदेश से भारत आने वाले international पैसेंजर्स को अहम जानकारी दी है ।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा करी है कि भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय आने वाले यात्रियों को निर्धारित यात्रा से पहले https://www.newdelhiairport।in/airsuvidha/apho-registration के माध्यम से एक ऑनलाइन सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (SDF) जमा करना होगा और एक नकारात्मक COVID-19 RT-PCR रिपोर्ट अपलोड करना होगा। यात्रा शुरू करने से पहले 72 घंटे के भीतर।

भारत आने वाले अर्न्तराष्ट्रीय यात्री ध्यान दें! Air India ने जारी की नई गाइडलाइन, यात्रा करने से पहले करें इन नियमों का पालन

इसी के साथ उड़ान प्रस्थान से पहले एयरलाइन को एक वचन दें, कि आप 14 दिनों के लिए उनके स्वास्थ्य की स्वैच्छिक निगरानी / स्व-निगरानी से गुजरने के लिए उपयुक्त सरकारी प्राधिकरण के निर्णय का पालन करेंगे। वहीं मध्यपूर्व से आने वाले यात्रियों को यहां कुछ देर ठहरकर दूसरी उड़ान  पकड़ने वालों के लिए यह भी अनिवार्य होगा कि वह भारतीय हवाई अड्डों पर पहुंचेंगे के साथ ही पर स्वयं भुगतान कर मोल्यूकलर टेस्ट की पुष्टि करवाएं। इसी के साथ सभी यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गयी है।

वहीं एयर इंडिया ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है। साथ ही इस ट्वीट में इस तस्वीर भी पोस्ट करी है।

आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही है  उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।