skip to content

UAE से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए DIRECT FLIGHT की हुई घोषणा, जानिए DATE, TIME समेत फ्लाइट की पूरी डिटेल

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शारजाह से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शारजाह से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए नई उड़ान संचालित करने की योजना बनाई है और ये उड़ाने 2 जनवरी से 26 मार्च 2021 महीने के बीच हर शनिवार को संचालित की जाएँगी।

UAE से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए DIRECT FLIGHT की हुई घोषणा, जानिए DATE, TIME समेत फ्लाइट की पूरी डिटेल

जानकारी के अनुसार, त्रिवेंद्रम से शारजाह से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट शारजाह से सुबह 10 बजे रवाना होगी और 3 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं शारजाह से दिल्ली के लिए फ्लाइट सुबह 10 बजे रवाना होगी और 4:45 पर दिल्ली पहुंचेगी। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी कि इन उड़ानों की बुकिंग 2 जनवरी से 26 मार्च 2021 तक के लिए खुली है और इस बात कि जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट क्रेक कहा है कि #flyIX शारजाह से दिल्ली और चंडीगढ़, भारत में एक आदर्श पलायन की सोच? शारजाह से हमारी उड़ानें बोर्ड करें। बुकिंग 2 जनवरी से 26 मार्च 2021 तक के लिए खुली है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट करके इन उड़ानों को संचालित करने  की भी जानकारी दी है।

UAE से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए DIRECT FLIGHT की हुई घोषणा, जानिए DATE, TIME समेत फ्लाइट की पूरी डिटेल

आपको बता दें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस  31 दिसंबर, 2020 तक भारत से जितनी भी उड़ाने संचालित कर रही है उन उड़ानों बुकिंग की जानकारी भी ट्वीट करके दी है। वहीं अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन नई उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दी है।