skip to content

कुवैत से भारत के इन दो शहरों के लिए नए उड़ानों की हुई घोषणा, मार्च महीने के हर मंगलवार को मिलेगी फ्लाइट सेवा

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस प्रतिबन्ध के बीच भारत सरकार मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हर मंगलवार को कुवैत से कोच्चि और कोझीकोड के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत से कोच्चि और फिर कोझीकोड के लिए नई उड़ाने संचलित करने की योजना बनाई है और ये उड़ान मार्च 2021 के हर मंगलवार को संचलित होगी। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों के बुकिंग की जानकारी देते हुए कहा है कि कुवैत से कोच्चि और फिर कोझीकोड के लिए फ्लाइट बुकिंग खुली है और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

कुवैत से भारत के इन दो शहरों के लिए नए उड़ानों की हुई घोषणा, मार्च महीने के हर मंगलवार को मिलेगी फ्लाइट सेवा

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: मार्च के सभी मंगलवार को सेवाएँ कुवैत से कोच्चि और कोझीकोड के लिए बुकिंग खुल चुकी है।  इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट करी है।

आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही है  उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।