skip to content

UP के इस शहर से अरब अमीरात के लिए नए उड़ान की हुई घोषणा, जानिए Date, टाइम समेत बाकी डिटेल

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस प्रतिबन्ध के बीच भारत सरकार मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वाराणसी से  शारजाह  और फिर दिल्ली के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मार्च 2021 में सभी रविवार को वाराणसी से  शारजाह  और फिर दिल्ली के लिए नई उड़ाने संचालित करेगा। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये भी जानकारी दी है कि ये उड़ान वाराणसी से  शारजाह  के लिए 4:40 पर रवाना होगी और 7:30 पर शारजाह पहुंचेगी। वहीं ये फ्लाइट शारजाह 8:30 से रवाना होगी और 1:40 पर शारजाह पहुंचेगी। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि इन उड़ानों की टिकट मार्च 2021 ट्रक की जा सकती है और अधिक जानकारी के लिए https://airindiaexpress.in पर जाए और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

UP के इस शहर से अरब अमीरात के लिए नए उड़ान की हुई घोषणा, जानिए Date, टाइम समेत बाकी डिटेल

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि  FlyWithIX: रविवार की उड़ान!मार्च 2021 में सभी रविवार को उड़ान भरें। वाराणसी शारजाह दिल्लीविवरण के लिए, देखें: https://airindiaexpress.in इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट करी है।

आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही है  उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।