skip to content

Air India Express ने दी नई अपडेट, भारत और UAE के बीच नाॅन स्टॅाप उड़ान का जारी किया शेड्यूल

हाल ही में यूएई ने भारत से आने वाली फ्लाइटों पर छूट प्रदान करी है। जिसके बाद कई सारे नियम का पालन करके यूएई वीजा धारक वापस UAE की यात्रा कर रहे हैं। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई उड़ान की घोषणा करी है और ये उड़ान भारत की राजधानी दिल्ली और यूएई के शारजाह के बीच संचालित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत की राजधानी दिल्ली और शारजाह के बीच उड़ानें संचालित करने की योजना बनाई है और ये उड़ान 6 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच हर बुधवार और शनिवार को संचालित होंगी। फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा जारी किए गए फ्लाइट शेड्यूल की टिकट बुकिंग यात्री करा सकते हैं। इसको लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX : 20 अक्टूबर में बुधवार और शनिवार को अतिरिक्त उड़ानें दिल्ली शारजाह बुकिंग खुली हैं! इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट करी है।

आपको बता दें, भारत से यूएई की फ्लाइट 5 अगस्त से शुरू होने के बाद यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं, हालांकि उन्हें यूएई अथॅारिटी की तरफ से लागू किए गए तमाम गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा है। इन गाइडलाइन में यात्रियों को यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना का टीका लगवाना भी शामिल है। इसके साथ ही कोरोना की दूसरी खुराक के बाद 14 दिनों का गैप होना भी जरूरी है।