Placeholder canvas

29 सितंबर को दिल्ली से दुबई जाकर वापस इंडिया लौटगा एयर इंडिया एक्सप्रेस का स्पेशल विमान, जानिए BOOKING समेत बाकी डिटेल

भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए प्रतिबंध के बीच भारत सरकार मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई उड़ानों की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा की है 29 सितंबर को दिल्ली से दुबई, दुबई से वाराणसी और फिर वाराणसी से दिल्ली के लिए उड़ाने संचालित करने की योजना बनायी है।

29 सितंबर को दिल्ली से दुबई जाकर वापस इंडिया लौटगा एयर इंडिया एक्सप्रेस का स्पेशल विमान, जानिए BOOKING समेत बाकी डिटेल

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX1141, सितंबर 29 को 11:25 पर दिल्ली से रवाना होगी और दुबई 1:35PM पहुंचेगी। वहीं इस दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX1142 दुबई से 2:30PM पर रवाना होगी और शाम 8 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी और फिर यही फ्लाइट IX1142 वाराणसी से दिल्ली आएगी।

इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को ये भी जानकारी दी है कि इन उड़ानों के टिकट के लिए वेबसाइट / कॉल सेंटर / सिटी ऑफिस / या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुक की जा सकती है।और इन उड़ानों की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि #FlyWithIX: 29 सितंबर को दुबई के लिए अतिरिक्त उड़ान! दिल्ली, दुबई, वाराणसी, दिल्ली टिकट हमारी वेबसाइट / शहर के कार्यालय / कॉल सेंटर / या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं।

आपको बता दें, इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी भी एयर इडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दे रही है।