skip to content

5, 12 और 19 अक्टूबर को यूएई से लखनऊ के लिए DIRECT FLIGHT की घोषणा, टिकट की बुकिंग भी शुरू

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए प्रतिबंध के बीच भारत सरकार खाड़ी देशों के लिए मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचलित की जा रही है। वहीं इस बीच  मिशन वंदे भारत के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अबू धाबी से लखनऊ के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, मिशन वंदे भारत का सातवां चरण शुरू होने वाला है और ये सातवां अक्टूबर से शुरू होगा।  इस सातवें चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अबू धाबी से लखनऊ के लिए 3 उड़ानों की घोषणा करी है और ये 3 उड़ाने एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX114 फ्लाइट के जरिये 5, 12, 19 अक्टूबर 2020 को संचालित की जाएगी।

इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग को लेकर कहा है कि इन फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग हमारी वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। फिलहाल फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं इन उड़ानों की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: अबू धाबी लखनऊबुकिंग खुली !!! 5 वीं, 12 वीं और 19 वीं बुकिंग हमारी वेबसाइट पर लॉग इन करके, हमारे कॉल सेंटर से संपर्क करके, हमारे शहर के कार्यालयों में जाकर या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है।

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी भी एयर इडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।