Placeholder canvas

Air India ने दी खुशखबरी, अब हर शनिवार को भारत से दुबई के लिए संचालित होगी नॉन-स्टॉप फ्लाइट !

हाल ही में यूएई ने भारत से आने वाली फ्लाइटों पर छूट प्रदान करी है।  जिसके बाद कई सारे नियम का पालन करके बड़ी तदाद में यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं। वहीं इस बीच एयर इंडिया ने नई उड़ान की घोषणा करी है।

दुबई के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानों की घोषणा

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया ने भारत के शहर अहमदाबाद से दुबई के लिए उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई है और ये उड़ान नॉन-स्टॉप हर शनिवार को संचालित होगी। इस बात की जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी है।

माना जा रहा है कि भारत से दुबई के लिए शुरू होने वाली इस डायरेक्टर फ्लाइट से उन हजारों भारतीय प्रवासियों को राहत देगा, जो इस वक्त भारत में फंसे हुए हैं और अब वे वापस दुबई जाना चाहते हैं। दरअसल बड़ी तदाद में भारतीय प्रवासी दुबई में नौकरी करते हैं और मौजूदा समय में कोरोना की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंध के बाद अपने गृह देश में फंस गए थे।

Air India ने दी खुशखबरी, अब हर शनिवार को भारत से दुबई के लिए संचालित होगी नॉन-स्टॉप फ्लाइट !

 

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyAI: हर शनिवार को एयर इंडिया के साथ अहमदाबाद से दुबई के लिए B787 ड्रीमलाइनर पर नॉन-स्टॉप उड़ान भरें! अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले कृपया अपने गंतव्य में प्रवेश के संबंध में पात्रता सुनिश्चित करें।

आपको बता दें, भारत से यूएई की फ्लाइट 5 अगस्त से शुरू होने के बाद यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं, हालांकि उन्हें यूएई अथॅारिटी की तरफ से लागू किए गए तमाम गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा है। इन गाइडलाइन में यात्रियों को यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना का टीका लगवाना भी शामिल है। इसके साथ ही कोरोना की दूसरी खुराक के बाद 14 दिनों का गैप होना भी जरूरी है।