Placeholder canvas

Air India ने इस देश के लिए Flight चलाने का किया ऐलान, टिकट की BOOKING कल से होगी चालू

इंडियन नेशनल एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने वंदे भारत मिशन के तहत 11 से 19 जुलाई 2020 तक अमेरिका के लिए फ्लाइट्स के संचालित करने की घोषणा की है। भारत और अमेरिका के बीच कुल 36 फ्लाइट्स चलाया जाएगा। इन सभी फ्लाइट्स के संचालन से अमेरिका में फंसे कई भारतीय नागरिकों को अपने स्वदेश भारत वापस आ पाएगें। इसके अलावा भारत में कई अमेरिकन नागरिक वापस अपने देश जा सकेंगे। एयर इंडिया की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अमेरिका के लिए चलाई जा रही है।

इन फ्लाइट्स की टिकटों की बुकिंर सिर्फ एयर इंडिया की ऑफिशियल वेब साइट ये फिर एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिसों से ही जा सकेंगी। फ्लाइट्स की बुकिंग 6 जुलाई 2020 को सुबह 2 बजे से शुरू की जाएगी। वहीं न्यूयॉर्क में भी फ्लाइट की बुकिंग 6 जुलाई 2020 की दोपहर 2 बजे से लेकर 10:30 बजे होंगी। शिकागो में सुबह के 9:30 से फ्लाइट की बुकिंग शुरू की जाएगी। वहीं सेन फ्रेंसिसको में सुबह 7:30 बजे से फ्लाइट की बुकिंग शुरू की जाएगी।

Air India ने इस देश के लिए Flight चलाने का किया ऐलान, टिकट की BOOKING कल से होगी चालू

बता दें कि पहले से एयर इंडिया एयरलाइंस ने 3 से लेकर 15 जुलाई तक के बीच में अमेरिका के लिए 31 और कनाडा के लिए 9 फ्लाइटे चला रहे है। भारत सरकार दुनिया भर कई देशों में फंसे अपने भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाने के लिए वंदे भारत मिशन की शुरुआत की थी, जिसके अब तक कुल तीन फेज सफलता के साथ पूरे किए जा चुके हैं, और इस समय इस मिशन का चौथा फेज चल रहा है।

बता दें कि इस समय दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगी हुई है। इसी के तहत भारत में अभी के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स सर्विस पर रोक लगी हुई है। कुछ दिनों पहले ही एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी बताया कि था भारत इंटरनेशनल फ्लाइट्स सर्विस दूसरे देशों की मंजूरी पर निर्भर है।