Placeholder canvas

हवाई टिकट बुक करने से पहले देख लें Air India के किराए की पूरी लिस्ट, भारत से दुबई,अबूधाबी और शारजाह के किराए रेट भी शामिल

भारत ने कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानें 31 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी है लेकिन खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए मिशन वंदे भारत शुरू किया है और इस मिशन के जरिये भारत में फंसे हुए UAE के लोग भी अपने देश की यात्रा कर सकते हैं।

वहीं इस बीच इस मिशन के तहत एयर इंडिया ने दुनिया के तमाम देशों को जोड़ने वाले फ्लाइट के लिए टिकट राशि की सूची जारी की है। ऐसे में आप अगर एयर इंडिया का टिकट बुक कराना चाहते हैं तो उसके पहले एक बार जरूर टिकट की प्राइस देंख ले। इन टिकट प्राइस में भारत से खाड़ी देश (जैसे- यूएई, कुवैत, सऊदी अरब) और वापसी के प्राइस भी शामिल है।

भारत से अरब अमीरात के एयर इंडिया के टिकट किराए की भी जानकारी

इसके अलावा भारत से दुबई, अबूधाबी और शारजाह के लिए एयर इंडिया विमान द्वारा संचालित की जाने वाली उड़ानों के टिकट किराये को लेकर एयर इडिया ने जानकारी दी है।

एयर इंडिया विमान ने एक ट्वीट करके वंदे भारत मिशन के तहत भारत से अन्य देशों के लिए संचालित की जाने वाली उड़ानों के टिकट किराए की जानकारी आप ट्वीटर में दिए गए वेबसाइट पर दी है। वहीं इस वेबसाइट पर दुबई, अबूधाबी, शारजाह के किराए रेट भी शामिल है।

यहां देखिए Air India के किराए की पूरी लिस्ट

जानिए भारत से दुबई, अबूधाबी और शारजाह के लिए एयर इंडिया का किराया

हवाई टिकट बुक करने से पहले देख लें Air India के किराए की पूरी लिस्ट, भारत से दुबई,अबूधाबी और शारजाह के किराए रेट भी शामिल

वेबसाइट के अनुसार, भारत के राजधानी दिल्ली से दुबई के लिए बिजनेस क्लास का किराया 49,282 और इकॉनमी क्लास का किराया 16,843 रूपये है। वहीं दिल्ली से शारजाह के लिए बिजनेस क्लास का किराया  47,324 और इकॉनमी क्लास का किराया 17,111 रूपये है। मुंबई से शारजाह के लिए बिजनेस क्लास का किराया 48,306 और इकॉनमी क्लास का किराया 18,095 रूपये है । राजधानी दिल्ली से अबूधाबी बिजनेस क्लास का किराया 36,678 और इकॉनमी क्लास का किराया  16581 रूपये है।

इसी के साथ एयर india ने ट्वीट करके ये भी कहा है कि यदि आप ओवरचार्जिंग के कारण किसी समस्या का सामना करते हैं, तो कृपया हमें (gmsm@airindia।in) पर ईमेल करें। साथ ही ये भी कहा है कि हमने अपने ट्रैवल एजेंटों को भी इस संबंध में सलाह दी है।

हवाई टिकट बुक करने से पहले देख लें Air India के किराए की पूरी लिस्ट, भारत से दुबई,अबूधाबी और शारजाह के किराए रेट भी शामिल

आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए 6 मई से वंदे भारत मिशन शुरू किया है। वहीं अब इस मिशन का पांचवा चरण चला रहा है और इस मिशन के तहत अभी तक कई हज़ार लोग वापस अपने देश लौट चुके हैं।