Placeholder canvas

एयर अरबिया ने किया यूएई-भारत के बीच 300 दिरहम में हवाई यात्रा करने के ऑफर की घोषणा

शारजाह विमान वाहक एयर अरबिया ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा एक ऑफर की पेशकश को लेकर है। दरअसल, शारजाह विमान वाहक एयर अरबिया UAE से भारत के लिए कम पैसों में उड़ान की पेशकश कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, शारजाह विमान वाहक एयर अरबिया सभी लागतों के साथ शारजाह से भारत के लिए एक तरफ से केवल 300 दिरहम (5,962.85 रुपया) में उड़ान की पेशकश कर रहा है। खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रियायती किराये की घोषणा ऐसे समय की गई है, जब यूएई के यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में उछाल आने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। वहीं एयरलाइन ने हाल ही में शारजाह से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए एक मुफ्त वैश्विक कोविड-19 कवर की घोषणा करी है।

एयर अरबिया ने किया यूएई-भारत के बीच 300 दिरहम में हवाई यात्रा करने के ऑफर की घोषणा

वहीं इस कवर के तहत स्वचालित रूप से बुकिंग के साथ शामिल है और यात्रियों से अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है।इसमें प्रस्थान के बाद से 31 दिनों तक मेडिकल खर्चा और क्वारंटीन लागत भी शामिल है। वहीं यात्री 06-5580000 पर कॉल करके या इसके वेबसाइट पर जाकर रियायत किराए का लाभ उठा सकते हैं।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से UAE समेत कई देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने बंद कर दी दी थी। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक 19 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 9 करोड़ से ज्यादा ओग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। वहीं अब UAE ने हाल ही में अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है जिसके बाद UAE की सभी एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। साथ ही कई सारे ऑफर की भी पेशकश कर रही है।