Placeholder canvas

अबू धाबी ने की बड़ी घोषणा, शुरू होगा मुफ्त COVID-19 परीक्षण अभियान

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों में कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस से दुनियाभर के देशों में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 60 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस बीच अबू धाबी ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, अबू धाबी ने घोषणा करी है कि वह उच्च-घनत्व वाले क्षेत्रों में निवासियों के लिए मुफ्त चिकित्सा और COVID-19 परीक्षण अभियान को शुरू करेगी। ताकि इस कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाया जा सकें साथ ही इस वायरस को संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।

अबू धाबी ने की बड़ी घोषणा, शुरू होगा मुफ्त COVID-19 परीक्षण अभियान

वहीं यह परियोजना आधिकारिक तौर पर 30 अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग, अबू धाबी सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, अबू धाबी पुलिस, आर्थिक विकास विभाग, अबू धाबी विभाग और नगरपालिका और परिवहन विभाग के बीच सहयोग के साथ शुरू किया गया था। जिसके बाद अब अबू धाबी ने कोरोना वायरस परीक्षण को बढ़ाने की घोषणा की है।

वहीं नेशनल स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट मुसाफा क्षेत्र में 335,000 निवासियों और कर्मचारियों का परीक्षण करने के लिए शुरू की गई पहल है। इसी के साथ इस अभियान के जरिये लोगों को इस वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए आवश्यक उपायों के बारे में जानकरी दी जाएगी। वहीं हर शख्स को इस बीमारी के बारे हर जानकारी देना है जिससे इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से सभी देशों में कोहराम मचा रखा है। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं UAE की बात करें तो यहां पर भी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन अब हाल ही में यहां पर लॉकडाउन खुल गया है जिसके बाद यहां पर सभी कारोबार फिर से शुरू हो गये हैं  ।