Placeholder canvas

अबू धाबी पुलिस ने यातायात जुर्मानों में छूट देने का किया ऐलान, ऐसे उठायें लाभ

UAE के सबसे अमीर राज्यों में एक अबू धाबी में पुलिस ने वहां के लोगों के लिए एक राहत की घोषणा की है। जिसके तहत अब अबु धाबी में लोगों के लिए ट्रैफिक फाइन में तीन प्रकार की छूट दी जाएगी। अबू धाबी पुलिस ने गुरुवार को ये घोषणा करते हुए ट्रैफिक फाइन का फायदा उठाने वाले कुछ नियम भी बताए है।

ट्रैफिक फाइन में छूट के नियमों के मुताबिक यातायात के नियम तोड़ने वाले को ये छूट तभी मिलेगी जब वो मौके पर ही भुगतान करेगा। नियम के मुताबिक सभी ट्रैफिक फाइन को तीन फेज में बांटा गया है। जिसके अनुसार ही ट्रैफिक फाइन पर छूट दी जा रही है।

अबू धाबी पुलिस ने यातायात जुर्मानों में छूट देने का किया ऐलान, ऐसे उठायें लाभ

 

नियम के अनुसार, ट्रैफिक फाइन में पहली छूट लोगों को तब मिलेगी, जब लोग जुर्माना लगने के बाद तीन महीने के अंदर ही अपने जुर्माने का भुगतान करेंगे। इसमें उन्हें 50% की छूट 22 जून तक मिलती रहेगी। दूसरी छूट का लाभ लोगों को तब मिलेगा जब लोग सड़क नियमों का उल्लंघन करने की तारीख के बाद 60 दिन के अंदर ही जुर्माना भरेंगे। इसके तहत उन्हें जुर्माने में 35% की छूट मिलेगी। वहीं आखिरी और तीसरी छूट मोटर चालको को सड़क नियमों का उल्लंघन करने के 60 दिनों के बाद जर्माना भुगतान करने पर मिलेगा। जिसके तहत उन्हें जुर्माने में 25% की छूट मिलेगी।

हाल ही में अबु धाबी पुलिस ने कहा कि इस साल के लास्ट तक मोटर चालको को जुर्माने में 25% की छूट मिलती रहेगी। वहीं जहां ये साल पूरा हुआ फिर से सारे जुर्माने के पुराने नियम लागू हो जाएगे, और लोगों को जुर्माने की पूरी रकम अदा ककरनी होगी। वहीं बात करें UAE में कोरोना वायरस के केस अपडेट की तो बता दें कि अब तक पूरे UAE में 26,004 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है। वहीं इनमें से 11, 809 कोरोना वायरस मारीज अब पूरी तरह से ठीक और स्वस्थ्य हो गए है। वहीं पूरे देश में 233 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धो बैठे है।