Placeholder canvas

दुबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची थी महिला, सुरक्षा कर्मियों ने किया गि’रफ्तार

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर से एक महिला को उस वक्त गि’रफ्तार किया है, जब उसे दुबई जाने वाली फ्लाइट के जरिए 25 लाख रुपये के रियाल, दिरहम की गड्डी ले जाने का आरोप लगा।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला को अमौसी एयरपोर्ट से हि’रास’त में ले लिया गया है। मामले के तार बड़े त’स्कर नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है। इस महिला को शाम के समय दुबई की उड़ान से जाना था और ये महिला चेक इन भी अमौसी एयरपोर्ट पर करा चुकी थी।

दुबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची थी महिला, सुरक्षा कर्मियों ने किया गि'रफ्तार

इसी बीच डीआरआई की टीम (राजस्व खुफिया निदेशालय) एयरपोर्ट के अन्तरराष्ट्रीय टर्मिनल पर पहुंची। सादे कपड़ों में टीम परिचय देकर सीधे डिपार्चर हॉल में दाखिल हो गई, जिसके बाद उन्होंने महिला के बैग की तलाशी ली तो उसमें नीचे छिपाए बड़ी मात्रा रियाल, दरहम मिले। कस्टम और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सूचना देने के साथ महिला को पकड़ लिया गया।

वहीं इस मामले के तार बड़े तस्कर नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है। डीआरआई यानी राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम को पहले से ही इनपुट मिला हुआ था। एक माह में दूसरी बार एयरपोर्ट पर डीआरआई ने कार्रवाई की है।

दुबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची थी महिला, सुरक्षा कर्मियों ने किया गि'रफ्तार

गौरतलब है कि इसके पहले सात सितम्बर को डीआरआई के सुरक्षा कर्मियों ने अमौसी एयरपोर्ट पर बाहर से आए दो यात्रियों को पकड़ा था। कस्टम हवलदार की मदद से निकले इन यात्रियों को आगरा एक्सप्रेस वे से दबोचा गया। इस मामले में पांच कस्टम अफसर निलम्बित किए गए।

आपको बता दें, एयरपोर्ट कस्टम के पास जो संसाधन हैं, उनसे बिना खुफिया जानकारी करेंसी पकड़ना संभव नहीं है। वहीं इस मामले में डीआरआई के पास न सिर्फ संसाधन हैं, बल्कि मुखबिरों का बड़ा जाल भी है। जब तक डीआरआई ने महिला को हिरासत में नहीं ले लिया, तब तक कस्टम या अन्य एजेंसियों को भनक तक नहीं लग पाई। सूत्रों के अनुसार डीआरआई ने कार्रवाई सात से आठ मिनट में पूरी कर ली।