Placeholder canvas

तुर्की में मिला 99 टन सोना का भंडार, कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश!

तुर्की देश से हाल ही में होश उड़ा देने वाली खबर सामने आई है। खबर ये है कि तुर्कि में 99 टन सोने के भंड़ार का मालूम चला है। बता दें कि इतने सारे सोने की GDP दुनिया के कई सारे देशों की GDP से भी काफी ज्यादा है। जब तुर्की में इस सोने के भंड़ार का पता चला है, तब से पूरी दुनिया में इस सोने की कीमत को लेकर अंदाजा रहे है। एक अनुमान के अनुसार बताया जा रहा हैं कि इनते सारे सोने की कीमत 600 कोरड़ डॉलर है, जिसे अगर भारत के रुपए में बदले तो इस सोने की कीमत 44, 000 करोड़ रूपए हो सकती है।

तुर्की के फेमश न्यूज एजेंसी ANADOLU की रिपोर्ट के अनुसार एक फॉर्टिलाइजर कंपनी गुब्रेट्स ने देश के एग्रीकल्चर क्रेडिट कॉ-ओरेटिवस के कंट्री हेड फाहरेटिन पोयराज के साथ में मिलकर सोने के इस भंडार की खोज की है। फॉर्टिलाइजर कंपनी गुब्रेट्स ने ही बताया है कि उन्हें मिले इस सोने के भंडार की कीमत 600 करोड़ डॉलर है।

तुर्की में मिला 99 टन सोना का भंडार, कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश!

बता दें कि जैसे ही कंपनी गुब्रेट्स को मिले सोने के इतने बड़े भंडार की खबर सबके सामने आई। तो वैसी ही टर्की के स्टॉक एक्सचेंज बोरसा इस्तानबुल में गुब्रेट्स के शेयर तेजी के साथ बढ़ते हुए 10 % तक ऊपर चले गए।

वहीं इस सोने भंडार को खोजने वाली कंपनी के पार्टनर पोयराज ने तुर्की के न्यूज एजेंसी Anadolu से इस बारे में बता करते हुए कहा कि सोनो ते इस भंडार के पहले निष्कर्षण में हमें दो साल तक का टाइम लगेगा, जाहिर है कि सोने के इस भंडार से तुर्की की इकोनॉमी और GDP में काफी इजाफा करने का काम करेगा। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार तुर्की के सेंट्रल-वेस्ट सोगुट में सोने का इतना भंडार मिला है। पोयराज, जो एग्रीकल्चर क्रेडिट कॉ-ओरेटिवस के कंट्री हेड फाहरेटिन है, हाल ही में उन्होंने तुर्की मीडिया को खुद इस बात की जानकारी दी है।