Placeholder canvas

कुवैत में जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानिए कितने लोग हुए ठीक और कितने सामने आए नए मामले

कुवैत ने कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी दी है। वहीं कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वार दी गयी जानकारी के अनुसार, मंगलवार, को देश में 969 कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं साथ ही 8 लोगों की इस वायरस से मौ’त हो गयी है जिनका टीकाकरण नहीं हुआ था।

मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल-सनद ने कुना को दिए एक बयान में कहा कि कुल मौ’तें 2,255 तक पहुंच गईं और पंजीकृत संक्रमण 388,881 से ऊपर हो गए। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,388 लोग ठीक हुए है और  जिसमें रिकवरी-टू-संक्रमण राशन 95.43 प्रतिशत था।

कुवैत में जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानिए कितने लोग हुए ठीक और कितने सामने आए नए मामले

इसी के साथ अल-सनद ने कहा कि गहन देखभाल इकाइयों में 326 कोविड -19 मरीज थे, जबकि 15,501 लोग चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में 1,123 मरीज थे।

वहीं उन्होंने कहा कि कुल स्वाब परीक्षण 3,277,000 तक पहुंच गया। अल-सनद ने कहा कि अहमदी प्रांत में संक्रमण का प्रतिशत 30%, हॉली 28%, फरवानिया 14%, जाहरा 15% और राजधानी 13% था। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लोगों को आग्रह किया है कि वे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और मास्क लगाए रहें।

आपको बता दें, कुवैत देश में महीनों तक COVID-19 मामलों में वृद्धि और मौ’तों के कई सारे मामले सामने आने के बाद पिछले एक सप्ताह में COVID-19 मामलों की संख्या में कमी आई है।