Placeholder canvas

अरब अमीरात में आज जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

गुरुवार (19 नवंबर) के दिन UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया है, रिपोर्ट को अपडेट करते हुए देश में सामने आए कोरोना वायरस के 1, 153 नए मामलों की घोषणा की है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के आज 932 नए मरीज रिकवर हो गए है।

इन सब के साथ ही मंत्रालय ने काफी भारी मन के साथ इस बात की भी जानकारी दी हैं कि देश में कोरोना वायरस की 2 नए मरीजों की मौत भी हुई है। इन दो नई मौ’तो के साथ ही अब UAE में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 544 हो गई है।

अरब अमीरात में आज जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ'तों की संख्या

वहीं अगर UAE के कुल कोरोना वायरस मामलों की बात करें तो अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 55, 254 हो गई है। इन कोरोना मरीजों में से अब तक कुल 1, 46, 469 मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। फिलहाल इस समय देश में कोरोना के एक्टव मामलों की गिनती 8, 241 है। मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 1, 20, 041 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, जिसके साथ UAE ने अब तक कुल 15.4 मिलियन से अधिक कोरोना टेस्ट का आंकड़ा पार कर लिया है।

हाल ही में अजमान में अधिकारियों ने निवासियों को चेतावनी दी है कि कोविद -19 नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले व्यक्ति पर Dh3,000 तक का जुर्माना लग सकता है। बता दें कि अजमान पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “समुदाय के सदस्यों को जब भी अनुपालन न करने की स्थिति में Dh3,000 जुर्माना से बचने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ता है, तो उन्हें मास्क पहनना पड़ता है।”