Placeholder canvas

यूएई में बुजुर्ग दंपत्ति ने दी कोरोना को मात, पति की उम्र 89 तो पत्नी थी 72 साल की

इस समय दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा है। वहीं UAE में इस कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां पर कोरोना वायरस से 89 वर्षीय और 72 वर्षीय रोगी ठीक हो गये हैं।दरअसल, रविवार को यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय (एमओएएपी) ने जानकारी दी है कि दुबई के अल कुवैत अस्पताल में एक 89 वर्षीय व्यक्ति और उनकी 72 वर्षीय पत्नी  इस कोरोना की बीमारी से निजात पाकर ठीक हो गये हैं।

जानकारी के अनुसार, जिस 89 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना हुआ था उन्हें सुगर, ब्लड प्रेशर और कार्डियोमायोपैथी जैसी बीमारी से पहले से ही पीड़ित थे। इसके बाद उन्हें और उनकी पत्नी दोनों को हाल ही में कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया,हालांकि तब  दुबई के अल कुवैत अस्पताल इन दोनों का इलाज शुरू हुआ। वहीं अब अस्पताल ने जानकारी दी है कि ये दोनों ठीक हो गये हैं  हाल ही में इन दोनों का पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) तकनीक का उपयोग करके कोविड-19 का टेस्ट किया और टेस्ट नेगेटिव आया है।

यूएई में बुजुर्ग दंपत्ति ने दी कोरोना को मात, पति की उम्र 89 तो पत्नी थी 72 साल की

वहीं यूएई मंत्रालय ने पुष्टि की UAE में इस वायरस के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टर्स की वजह से 89 वर्षीय व्यक्ति और 72 वर्षीय पत्नी ठीक हो गयी है। दोनों रोगी अब किसी भी कोविड-19 लक्षणों से मुक्त हैं।

वहीं इन दोनों दंपति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्री अब्दुल रहमान बिन मोहम्मद अल ओवैस ने इन दोनों रोगियों और उनके परिवार को बधाई दी, उनके समर्पण और ईमानदारी से प्रयासों के लिए अल कुवैत अस्पताल में चिकित्सा टीम को भी धन्यवाद दिया।

आपको बता दें, इस कोरोना की वजह से दुनियाभर के देशों में 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 75 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोमन क एलिए कई सारे नियम भी बनाए गये हैं लेकिन इस के बाद भी ये वायरस तेजी से फैलता जा रहा है।