Placeholder canvas

कुवैत में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, 24 घंटों में सामने आए 742 नए मामले और 4 लोगों की हुई मौ’त

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं और दुनियाभर के कई देशों में अभी भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इस बीच कुवैत ने भी कोरोना वायरस के मामलो की जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार, कुवैत में पिछले 24 घंटों में कोरोनो वायरस के 742 नए ममाले सामने आए हैं जिसके बाद यहाँ पर कुल संक्रमित मामलों की संख्या 131,205 हो गयी है। वहीं 4 कोरोना वायरस मरीजों की ‘मौत के बाद यह पर म’रने वालों की संख्या 808 हो गई।

इसी के साथ मंत्रालय ने कहा कि आईसीयू में चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या 114 मामलों तक पहुंच गई, कुल मामलों की कुल संख्या (कोविड 19) की पुष्टि हुई और अभी भी 8508 मामलों में आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर रहे हैं। मंत्रालय ने पहले ही दिन घोषणा करी थी कि पिछले 24 घंटों में 626 संक्रमण मामले ठीक हो गये हैं और इस दौरान ठीक होने वालों के कुल मामले 121889 हो गए हैं।

कुवैत में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, 24 घंटों में सामने आए 742 नए मामले और 4 लोगों की हुई मौ'त

 

वहीं मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों के दौरान किए गए स्वैब की संख्या 5278 तक पहुंच गई, जिससे ठीक होने वाले कुल मामलों की संख्या 960,725 हो गयी है।

इससे पहले कुवैत में हुई एक बैठक में मंत्रिपरिषद ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ। बेसेल अल सबाह द्वारा प्रस्तुत एक योजना की समीक्षा की गयी और इस बैठक में मंत्री ने कहा छह से 10 सप्ताह में COVID-19 मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। ऐसे में देश आंशिक लॉकडाउन में फिर से प्रवेश कर सकता है।

आपको बता दें, दुनियाभर के देशों में इस कोरोना वायरस से अभी तक 11 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।