Placeholder canvas

UAE में आज रिकवर हुए 707 कोरोना मरीज, साथ ही सामने आए 1,065 नए मामलें, जानें मौ’तों का नया आंकड़ा

सोमवार के दिन UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया है। जिसमें मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोविद -19 के 1, 065 मामलें कम्फर्मेंशन के साथ दर्ज किए गए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के शिकार 707 मरीज अच्छे इलाज के बाद से अब पूरी तरह रिकवर हे गए है। इन सब के साथ ही मंत्रालय’ ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 2 नए कोरोना मरीजों की मौ’त हो गई है।

UAE में कोरोना वायरस के नए मामलों का पता लगाने के लिए देश की जनता के बीच 81, 000 से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। इन नए टेस्ट के साथ ही देश में अब तक कुल 15.8 मिलियन से अधिक कोविद -19 टेस्ट किए चुके हैं। फिलहाल UAE में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 9,923 है।

UAE में आज रिकवर हुए 707 कोरोना मरीज, साथ ही सामने आए 1,065 नए मामलें, जानें मौ'तों का नया आंकड़ा

आज की नई रिपोर्ट सामने आने के बाद अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों संख्या बढ़ कर 1, 60, 055 हो गई है। जिसमे से अब तक कुल 1, 49, 578 कोरोना मरीजों की रिकवरी भी हो गई है। वहीं नई मौतों के साथ देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 554 लोगों ने अपनी जान गवाई है।

दुबई हेल्थ अथॉरिटी DHA सुविधाओं और स्क्रीनिंग सेंटरो ने 3 से 16 साल के बच्चों के लिए लार-आधारित कोविद -19 टेस्ट के तरीके को अपनाया है। दुबई में PCR टेस्ट की तरह ही टेस्ट की कीमत उम्र के हिसाब से तय की गई है, इस टेस्ट के परिणाम 24 घंटे के भीतर उपलब्ध करवाया जाता है। मोहम्मद बिन राशिद यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन एंड हेल्थ साइंसेज MBRU और DHA के संयुक्त अध्ययन के बाद “शोध-चालित और साक्ष्य-आधारित कदम” बच्चों में लार-आधारित टेस्ट की नैदानिक सटीकता पर प्रकाश डाला गया।