Placeholder canvas

कुवैत में सामने आए 658 नए कोरोना मामले, जाने नई रिकवरी और मौ’त के आंकड़े

New Delhi: कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने शुक्रवार के दिन देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। जिसकी घोषणा करते हुए हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के अंदर नोवल कोरोना वायरस के 658 नए मामले सामने आए है। बता दें कि एक दिन पहले बताए गई कोरोना संख्या की तुलना में आज नए मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखी जाएगी, इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 64,108 तक पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटो के अंदर देश में कोरोना वायरस की वजह से एक नई मौ’त नहीं हुई है, लेकिन अब तक कुवैत में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की कुल गिनती बढ़ कर 958 तक पहुंच गई है। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि हैं कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 516 कोरोना वायरस मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इन नई रिकवरी के साथ ही देश में अब तक कुल 1,56,903 कोरोना मरीजो कि रिकवरी की जा चुकी है। वहीं देश में इस समय कोरोना वायरस के 6, 247 मामले एक्टिव है।

कुवैत में सामने आए 658 नए कोरोना मामले, जाने नई रिकवरी और मौ'त के आंकड़े

मंत्रालय ने कहा कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच में 11, 338 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है, जिसके बाद कुवैत में अब तक कुल 1, 512, 251 कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं उन्होने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 49 मरीज ऐसे है जिनका अस्पताल में काफी गहन देखभाल और ईलाज किया जा रहा है।

हाल ही में कुवैत जाने वाली एयरलाइन कंपनियों और ट्रैवल एजेंसियों ने कहा कि यूएई और तुर्की की उड़ानों पर 20 फरवरी तक कोई सीट उपलब्ध नहीं है। वहीं कुवैत में आने वाले यात्रियों की संख्या को कम करके 1,000 प्रतिदिन करने के लिए नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक निर्णय के आधार पर उड़ानों को रद्द किया गया जिसकी वजह से ये बड़ी परेशानी सामने आई है। ऐसा करने से कुवैत के लिए वापसी की उड़ानों की भारी मांग हुई है।