Placeholder canvas

कुवैत में कोरोना के ताजा आकड़ा जारी, जानें कितने मरीज हुए ठीक और कितने सामने आए नए केस

कुवैत में इन दिनों कोरोना वायरस का कहर अपने जोरो पर है। हर दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कुवैत की सरकार देश में कोरोना वायरस के मामले को कम करने के लिए अपनी हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

हाल ही में कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट कर दिया है। कुवैत की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि बुधवार को कुवैत में 475 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए है।

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 7 नई मौ’ते हुई है। ऐसे में देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 639 पहुंच गई है। मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 597 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है।

कुवैत में कोरोना के ताजा आकड़ा जारी, जानें कितने मरीज हुए ठीक और कितने सामने आए नए केस

सामने आए इन नए रिकवरी केस के साथ देश में कोरोना से ठीक होने वाले रिकवरी की संख्या 1, 00, 776 तक पहुंच गई है। मालूम हो कि इस वक्त कुवैत में कुल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ कर 1, 08, 743 तक पहुंच गए है।

इसके अलावा देश में ऐसे 127 कोरोना मरीज हैं, जिनका इस वक्त आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं बाकी 7,328 मरीज ऐसे है जो आवश्यक उपचार प्राप्त कर रहे हैं।गौरतलब है कि इस वक्त दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना से परेशान है। वहीं बात अगर कुवैत की करें तो बीते कुछ दिनों में कोरोना के केस की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ऐसे में सरकार की तरफ से आम लोगों को कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों को पालन करना के अनुरोध किया है। खासतौर पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना।