Placeholder canvas

पूरे अमीरात में कोरोना के 624 नए मामले दर्ज, 765 हुए रिकवर, साथ ही इतने लोग की हुई मौ’त

इस समय दुनिया का हर देश अपने राष्ट्र को कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए आए दिन नए नए कदम उठा रहे है। दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना वायरस को कंट्रोल करने में काफी हद तक कामयाब हुए हैं, इसका बड़ा उदाहरण न्यूजीलैंड है। जहां लगातार टेस्टिंग के जरिए देश में कोरोना वायरस के प्रसार को कम किया गया है। वैसे UAE भी न्यूजीलैंड के नक्शे कदम पर चल रहा हैं, और अपने यहां लगातार तेजी से लोगों के बीच कोरोना टेस्ट करवा रहा हैं। जिसके अब काफी अच्छे रिजल्ट सामने आ रहे हैं।

हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शुक्रवार को कोविद -19 के 624 नए मामलों की घोषणा की। जिसके साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 37,642 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कोरोना के 765 मरीजों के ठीक होने की घोषणा की हैं, इन नई संख्या के साथ UAE में कोरोना वायरस के रिकवरी केस की टोटल गिनती 20,337 तक पहुंच गई है। इसके अलावा मंत्रलय ने देश में कोरोना से हुई एक मौत के बारे में भी जानकारी दी है। इसी के साथ पूरे UAE में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 274 हो गई है।

पूरे अमीरात में कोरोना के 624 नए मामले दर्ज, 765 हुए रिकवर, साथ ही इतने लोग की हुई मौ'त

मंत्रलाय ने बताया कि देश के अंदर नागरिकों और निवासियों के बीच 44,000 कोरोना टेस्ट किए गए। जिसके बाद ही देश में 624 नए मामलों का पता लगाया गया। मंत्रालय ने एहतियात के तौर पर जगह-जगह एहतियात बरतने और अधिक संक्रमण से बचने के लिए सभी जरूरी मेडिकल सलाह का पालन करने का आह्वान किया। जैसा कि पिछले कुछ हफ्तों से देश में प्रतिबंधों को कम करना शुरू हुआ है, और देश में बिजनेस और पब्लिक प्लेस के ऑफिस फिर से खुल रहे हैं।

बता दें कि UAE के होटलों के लिए गुरुवार को कोरोना वायरस के एहतियात से जुडे गाइडलाइन का एक नया सेट नेशनल इमरजेंसी क्राइसस और डिजास्टर मेनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा जारी किया गया है। क्योंकि देश कोरोना वायरस महामारी के बीच अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की बहुत ही जरूरी है।